बरेली लाइव। देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आज 15 अगस्त को सोबतीस पब्लिक स्कूल ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन चरणपाल सिंह सोबती, निर्देशक आकृति सोबती, दिव्यज्योत सिंह सोबती एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुंजन साहनी ने इस शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया व् तिरंगे को सलामी दी, राष्ट्रगान के पश्चात विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व् गीत प्रस्तुत कर सभी के हृदय में जोश व देशभक्ति की लौ को जाग्रत कर दिया। उसके बाद कक्षा ९ व् ११ के विद्यार्थियों ने पिरामिड फार्मेशन के जरिए देश के शहीदों व् क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर ट्रिब्यूट टू लेजेंड्स कार्यक्रम के माध्यम से किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्हे छात्रों व् कक्षा १ से ३ के विद्यार्थियों ने देश के वीर योद्धाओं को नमन किया। कक्षा 9 के कुबेर और अरसला ने अपने भाषण से सभी को देश के वीर योद्धाओं व् महान राज नेताओं के त्याग और देश के प्रति उनके समर्पण, क्रांतिकारियों की कुर्बानियों व् कैसे इन सभी ने एकता की शक्ति और अहिंसा के मार्ग पर अग्रसर रहकर अंग्रेज़ो की गुलामी की जंजीरों को तोड़ा और 15 अगस्त 1947 को देश को सुनहरी आज़ादी की सुबह प्राप्त हुई के विषय में बताते हुए अपने भाषण को विराम दिया। तत्पश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गुंजन साहनी ने उपस्थित अथितियों, शिक्षकगणों व विद्यार्थीयों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी और कहा कि हमें आज़ादी इतनी आसानी व् सहजता से नहीं मिली अपितु यह तो देश के शहीदों द्वारा विरासत में मिला वरदान है इसलिए हमे भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए साथ ही सभी को एकजुट रहने का सन्देश दिया और देश के महानवीरों के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और आपसी मतभेदों को भूलकर भाईचारे, सौहार्द व् सहिषुणता के साथ देश के नवनिर्माण में भागीदार बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचर्य नदीम नूरी, हेड मिस्ट्रेस उज़्मा अहमेर खान और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!