बरेली लाइव। “कुछ लोगों की जीवनशैली ऐसी होती है कि ख़ुद जिंदगी भी उन पर फ़क्र करती हैं क्यूंकि वे लोग जिंदगी को इतनी जिंदादिली और शिद्दत से जीते हैं कि सबके लिए एक मिसाल बन जाते हैं अपने ज्ञान की मशाल से वो सबको रोशनी भी देते है और अपने अनुभव से मार्गदर्शन भी”। ये बात आज ADG राजकुमार ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी जनार्दन आचार्य को सम्मानित करने से पूर्व कही। आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शहर कोतवाली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एडीजी जोन ,आईजी रेंज और एसएसपी सहित पुलिस के कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे, यहां पर शहर में अमन चैन कायम रखने के लिए सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कोतवाली में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे एडीजी जोन राजकुमार के द्वारा कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीजी जोन ने बताया कि 10 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने शहर में अमन चैन कायम करने में सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने सम्मानित किए गए लोगों से आगे भी पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार ने त्योहारों के दौरान अमन एवम शांति बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए विशेष रूप से जनार्दन आचार्य को सम्मानित किया। इस अवसर पर आई जी रेंज बरेली रमित शर्मा, एस एस पी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, ए डी एम सिटी आर डी पांडे, एस पी सिटी रविन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!