BareillyLive. बरेली जिले के पुलिस महकमे में भी अब बैंकों की तर्ज पर सिंगल विण्डो पर लोगों के काम हो सकेंगे। उन्हें अपने सर्टिफिकेट सत्यापन कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यह सिंगल विण्डो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानि एसएसपी ऑफिस में उपलब्ध कराई गई है। यहां आकर जानकारी हासिल करने के साथ ही लोग अपना सत्यापन करा सकते हैं। एडीजी राजकुमार ने मंगलवार को इस सिंगल विण्डो का शुभारम्भ फीता काटकर किया।
एडीजी ने इस सुविधा की शुरूआत कराने के लिए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की तारीफ की। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि इस सिंगल विण्डो सुविधा से लोगों को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। न ही इसके लिए किसी को रिश्वत देनी होगी। बताया कि एसएसपी ऑफिस में इस सुविधा का लाभ लेकर लोग अपने चरित्र प्रमाण से लेकर पासपोर्ट या नवीन शस्त्र लाइसेन्स तक कोई भी आवेदन कर सकते हैं।
सिंगल विंडो काउण्टर पर मिलेंगी ये सुविधा
- पासपोर्ट कार्यालय आवेदन पत्र सत्यापन
- चरित्र सत्यापन (पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट, मिलिट्री वेरिफिकेशन, प्राइवेट वेरिफिकेशन रिपोर्ट)
- चरित्र सत्यापन (किराएदार)
- शस्त्र लाइसेंस के पंजीकरण हेतु प्रार्थना पत्र की जांच संस्तुति।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य संबंधित अभिलेखों की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने सम्बंधी कार्य भी इस विंडो से किए जा सकते हैं।