BareillyLive. आंवला। बरेली जिले के आवला नगर में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पद पर विवाद की स्थिति बन गयी है। एक ही व्यक्ति के बीते 7-8 साल से लगातार अध्यक्ष बने रहने से विरोध के स्वर उठने लगे हैं। आंवला में रामलीला अगले माह में प्रारम्भ होने वाली है। इसी को लेकर रामलीला कमेटी की एक बैठक स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की गई।
बैठक में कमेटी के पूर्व महामंत्री व व्यापारी नेता सुनील गुप्ता ने बैठक में उपस्थित जनसमूह से सुझाव मांगे। वहीं बैठक के बीच में श्रीरामलीला मेला दशहरा कमेटी के अध्यक्ष नन्दकिशोर मौर्य और भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल दलबल के साथ पहुंचे। वहां बैठक बुलाने को लेकर विरोध दर्ज करने लगे। वीर ंसिंह पाल का कहना था कि बैठक बुलाने का अधिकार अध्यक्ष को है।
इस पर वहां मौजूद लोगों ने कहा कि पिछले 7-8 सालों से एक ही व्यक्ति अध्यक्ष पद पर बैठा हुआ है, इस बार अध्यक्ष बदला जाना चाहिए। काफी गहमा गहमी होने के बाद श्रीपाल गुप्ता वाह कमेटी के कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए घोषणा की कि आज बुधवार को सायं 7 बजे कमेटी की बैठक में नये अध्यक्ष का चुनाव होगा।
बैठक में सुनील गुप्ता पप्पी, रामवीर प्रजापति, राजेश विक्रम, सूरजभान गुप्ता, पराग गुप्ता, संजय गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता, पंत्र अमित शर्मा, रजत अग्रवाल, प्रभाकर शर्मा, मनोज मौर्य आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।