बरेली लाइव। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के क्रम में पुलिस लाइन में भी कई कार्यक्रम हुए, जिनमे पुलिस कर्मियों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। श्रीमती सुधा राज धर्मपत्नी राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली की अध्यक्षता में एवं श्रीमती राजी सत्यार्थ धर्मपत्नी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली की गरिमामयी उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में पुलिस परिवार के बच्चों के बीच Flag Making Competition and Patriotic song/Poem Competition का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, कॉम्पिटिशन कार्यक्रम में विभिन्न-विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 32 बच्चों को मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा राज धर्मपत्नी श्री राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली व श्रीमती राजी सत्यार्थ धर्मपत्नी श्री सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रतिभाग किये अन्य बच्चों को भी उपहार एवं चॉकलेट आदि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा राज द्वारा उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के बच्चों को सम्बोधित किया गया। जिसमें बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप बच्चे ही देश का भविष्य हैं आपको नए भारत को बुलंदियों तक ले जाना है आपको अपने माता-पिता से सीखना चाहिए कि देश सेवा और समाज सेवा करना हर भारत वासी का कर्तव्य हैं और इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना चाहिए।