बरेली लाइव। लखनऊ में पार्क रोड स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में मनीष अग्रवाल को बरेली का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल ने मनीष अग्रवाल को बरेली का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया। नितिन अग्रवाल ने स्वयं मनीष अग्रवाल को मनोनयन का पत्र सौंपा। सामाजिक एवम राजनैतिक रूप से सक्रिय मनीष अग्रवाल बरेली के प्रतिष्ठित बैंक अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के 10 वर्षो तक निदेशक रहे हैं। साथ ही भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के हथकरघा बोर्ड के 5 वर्ष तक सदस्य भी रहे ।मनीष अग्रवाल पिछले 3 वर्षो से व्यापार संगठन में महामंत्री के पद पर कार्यरत थे। मनोनयन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, हरदोई विधायक अशोक अग्रवाल एवम बरेली मंडल के प्रभारी अशोक अग्रवाल ने मनीष अग्रवाल को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। लखनऊ कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री ब्रजेश शुक्ला, प्रदेश मंत्री विजय अग्रवाल, बरेली जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल एवम बरेली जिला महामंत्री अजय जेटली उपस्थित रहे। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसके कर्तव्यों का मैं निष्ठापूर्वक पालन करूंगा व्यापारी हितों के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगा तथा प्रयास करूंगा कि संगठन मेरे सहयोग से नित नयी ऊचाईयां छुए।