बरेली लाइव। आजादी के 75वें में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आजम नगर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के संस्थापक मोहम्मद नबी के आग्रह पर शहर कोतवाल हिमांशु निगम टैगोर पब्लिक स्कूल के आयोजन में पहुंचे जहां स्कूल के बच्चों ने शहर कोतवाल हिमांशु निगम का स्वागत व सम्मान किया। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गा कर व देश भक्ति गीत पर नृत्य कर हिमांशु निगम का मन मोह लिया इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक मोहम्मद नबी ने कहा कि हिमांशु जी एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर होने के साथ साथ एक सहृदय इंसान भी है तमाम लोगों की मदद भी करते रहते हैं बच्चों से भी इन्हें विशेष स्नेह है इसलिए हमारे आग्रह पर ये यहां आ गए। इस कार्यक्रम में संरक्षक कौशिक टंडन बरेली लाइव मीडिया, स्कूल की प्रिंसिपल शहनाज बानो, स्कूल टीचर जाहिदा रानी, हुस्ना, फिजा, मीना, गिरिजा के साथ रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी मो जहीर अहमद भी उपस्थित रहे। इस मौके पर शहर कोतवाल हिमांशु निगम ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने शब्दों में सम्बोधित करते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि बच्चों के द्वारा सुंदर आयोजन देखकर मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ गए। हम भी अपने समय में काफ़ी शैतानी किया करते है पर पढाई में भी उतना ही ध्यान लगाते थे जिससे क्लास में टॉप पर रहें, आप सब भी पढाई में ख़ुद को आगे रखो और कैरियर बनाओ।