बरेली लाइव। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बरेली के तत्वावधान मे जोनल स्तरीय युवा उत्सव ( सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन आईएमए हाल बरेली मे विवेक चन्द श्रीवास्तव उपनिदेशक युवाकल्याण बरेली मण्डल की देखरेख मे किया गया। उक्त प्रतियोगिता मे मुरादाबाद मण्डल के मण्डल स्तरीय विजयी कलाकारो के द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह प्रतियोगिता लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कथक भरतनाट्यम) शास्त्रीय वादन (हारमोनियम, तबला, सितार) एकांकी, आशुभाषण ( एक्टेमपोर), शास्त्रीय गायन ( हिन्दुस्तानी ) लोकगीत मे आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री अनिल कुमार सक्सेना वरिष्ठ समाज सेवी बरेली के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संचालन रोहित राकेश ने किया। कलाकारो के निर्णायक मंडल मे श्रीमती रुचि शुक्ला, श्रीमती अंजू मिश्रा, श्रीमती डा मुक्ति सक्सेना रही। इस अवसर पर पंडित सुशील पाठक ने विजयी कलाकारो को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। नरेश कुमार जिला युवाकल्याण अधिकारी मुरादाबाद, महिपाल जिला युवाकल्याण अधिकारी अमरोहा, भगबानदास क्षेत्रीय युवाकल्याण अधिकारी रामपुर, सतेन्द्र कुमार व्यायाम प्रशिक्षक शाहजहांपुर, श्रीमती अन्नपूर्णा क्षेत्रीय युवाकल्याण अधिकारी पीलीभीत, भूपेंद्र सिंह व्यायाम प्रशिक्षक बिजनौर तथा बरेली से तिलक कुमार आर्या व्यायाम प्रशिक्षक अपने कलाकारो के साथ उपस्थित हुए। इस मौके पर बी के मिश्रा प्रधानाचार्य डीपीएस स्कूल, बन्टी ठाकुर, रुपेश एवं बडी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने मे हरी ओम सैनी, जैनेन्द्र कुमार शर्मा, मो दानिश, अनिल कुमार, कु शैफाली, कु कोमल गौतम, बिजेंद्र आदि का विशेष सहयोग रहा। जोनल स्तरीय प्रतियोगिता मे विजयी कलाकार अब 29 अगस्त 2022 से 31 अगस्त तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कानपुर मे प्रतिभाग करेगे।

error: Content is protected !!