पुस्तक खामोश सदायें, खामोश सदायें" का विमोचन

बरेली लाइव। रानी लक्ष्मी बाई इन्टर कालिज बरेली में पुस्तक “खामोश सदायें” का विमोचन कार्यक्रम मुख्य अतिथी जसवन्त सिंह भाकुनी प्रदेश अध्यक्ष Exwee एवं विशिष्ट अतिथी राकेश विद्यार्थी, जिला अध्यक्ष कैप्टन रामलाल एवं प्रदेश महासचिव कैप्टन अरविन्द कुमार द्वारा सम्पन्न हुआ। लेखिका प्रतिभा मिश्रा एवं सम्पादक डॉ रंजन कुमार हैं।

मंच का संचालन मुकेश सिंह रक्सेल ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन रामलाल एवं जामवन्त सिंह भाऊती जी ने की। कार्यक्रम में प्रथमेश गुप्ता, एमपी वर्मा, ठाकुर नेत्र पाल सिंह, प्रेमपाल सिंह पटेल, नरेश पाल, प्रेम प्रताप, धर्मेश कुमार, अनिल कुमार सक्सेना, राम गोपाल यादव, भूदेव पाल मौर्य, कैप्टन चितरंजन घोष, सत्यवीर सिंह चौहान, श्री प्रदीप सागर जी, श्रीमाले कमलेश सक्सैना, श्रीमति नीमा देवी, श्रीमति रानी देवी, श्रीमति अल्पना मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!