शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र के जमुका दोराहे पर मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे हुए एक भीषण हादसे में एक ट्रक छोटा हाथी और टैंपो को रौंदते हुए पलट गया। इस दुर्घटना में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  

मरने वालों में अधिकतर सब्जी विक्रेता बताए जा रहे हैं जो मैगलगंज की ओर छोटा हाथी पर सवार होकर जा रहे थे। हादसे की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से शवों तथा ट्रक और टेंपो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में 16 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में 13 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्ची बताई जा रही है। शवों को जिला अस्पताल में पहुंचाए गया हैं। 

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह स्थित को काबू में किया।  

error: Content is protected !!