बरेली लाइव। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित बेसिक कोर्स स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन 26 अगस्त 2022 को शुरू किया गया था जिसका समापन मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार (मंत्री उत्तर प्रदेश शासन) के प्रभारी प्रतिनिधि अनिल सक्सेना एड एवं पार्टी के महानगर अध्यक्ष के०एम अरोरा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई एवं स्काउट गाइड के बारे में अवगत कराया गया इस अवसर पर संस्था संरक्षक जे० सी पालीवाल ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि सेवा करने को भावना रखने वाले ही स्काउट गाइड में आते हैं और स्वयंसेवी कहलाते हैं, सच्चे स्वयंसेवी वहीं होते हैं जो राष्ट्रीय हित के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। इस अवसर पर प्रादेशिक सचिव डॉ मनोज सिंधी ने बच्चों को चरित्र निर्माण के बारे में बताया। लीडर ऑफ द कोर्स प्रादेशिक संगठन आयुक्त हिमांशु सक्सेना ने बताया कि बच्चों को टेंट मीनारे, आपदा प्रबंधन, कामचलाऊ स्टेचर, मीनारें तंबू निर्माण, गांठ बंधन , फायरिंग, दीक्षा संस्कार आदि गतिविधियां कराई गई। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बरेली मंडल अल्का मिश्रा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट गाइड बहुत आवश्यक है ये अभावों में भी जीवन जीने का हुनर सिखाता है। कार्यक्रम में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त देवीपाटन रामकुमार तिवारी तथा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त आगरा मंडल चंद्रकांत शर्मा के पूर्ण सहयोग से ट्रेनिंग कराई जा रही है। बच्चों को गेम आदि की भी शिक्षा दी गई। आज के अंतिम सत्र में मंडल मुख्यालय कमिश्नर सुबोध अग्रवाल, जिला अध्यक्ष हर्ष भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नबी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!