teachers day, @BareillyLive

बरेली लाइव। मानव सेवा क्लब के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर स्त्री सुधार इंटर कालेज में आज शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता सक्सेना और क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने देश के पूर्व राष्ट्रपति आदर्श पुरूष सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। महासचिव सत्येंद्र सक्सेना ने सभी का स्वागत किया। सरस्वती वंदना शकुन सक्सेना ने की।

teachers day, @BareillyLive

विद्यालय की 15 शिक्षिकाओं को उनके शिक्षा में अविस्मरणीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है उसके ही कारण स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना सम्भव है। कहा कि हमेशा ही अच्छी बातें सीखने की आदत रखनी चाहिए।

error: Content is protected !!