बरेली लाइव। भरत गली के राजा के पांचवें श्री गणपति उत्सव के उपलक्ष्य पर श्री राधा अष्टमी पर श्री जू के प्राकट्योत्सव पर माखन चोरी रासलीला का सजीव मंचन मोहन शर्मा जी व मुकेश शर्मा जी की मण्डली मथुरा बालों द्वारा किया गया। जिसमें वन मंत्री डॉ अरुण कुमार व विधायक कैंट संजीव अग्रवाल भी शामिल हुए। उनका स्वागत भरत गली के श्री सत्यनारायण अग्रवाल के संरक्षण में विजय अग्रवाल, पंकज रोहतगी, अन्जय कुमार अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, ललित त्रिपाठी, गोविंद शर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, आशीष , सुवित अग्रवाल, ऐड. मनीष, शिवम, तुषार, अक्षत, स्पर्श शर्मा, गौरव आदि तथा महिलाओं में रितु अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, मिशिका अग्रवाल, आशा त्रिपाठी, ज्योति अग्रवाल, रुचि शर्मा, अनीता रोहतगी आदि निवासीगणों द्वारा किया गया। रासलीला के साथ ही बड़े धूमधाम से श्री राधे जू का प्राकट्योत्सव मनाया गया व गणपति बप्पा की दिव्य आरती कर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।

error: Content is protected !!