बरेली लाइव। ब्लॉक संसाधन केंद्र परसाखेड़ा पर रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली द्वारा नेशन बिल्डर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल और फतेहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी कुमारी प्रियांशी सक्सेना रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में कपिल देव, महेंद्र कुमार, श्रीमती हरप्रीत कौर, श्रीमती भावना जोशी, राकेश कुमार, पीके पाल, श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती प्रतिमा रानी, विकास जैन और संदीप गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक और समाजसेवी राहुल यदुवंशी द्वारा किया गया और उनको एक विशेष शिक्षक के रूप में भी सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा ने बताया की रोटरी नेशन बिल्डर अवॉर्ड, रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन का एक हिस्सा है और उनका क्लब हर वर्ष सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करता आ रहा है। कार्यक्रम में क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन संजय रेक्रीवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन संदीप जैन, रोटेरियन नितिन अग्रवाल, सचिव गणेश श्रीवास्तव एवं सचिन अग्रवाल, सचिन कपूर, अतुल सक्सैना, कमलजीत सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी फतेहगंज द्वारा अच्छा कार्य कर रहे नौ संकुल शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।