#बरेली, #BareillyLive, @BareillyLive, Teacher's Day, s r international school , एसआर इंटरनेशनल स्कूल, सीबीएसई ,

BareillyLive. एसआर इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में नेशनल टॉपर देने वाले सात शिक्षकों का शिक्षक दिवस पर सम्मान किया। सम्मान स्वरूप में प्रधानाचार्य समेत सभी आठ शिक्षकों को एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

बता दें कि एसआर इंटरनेशनल स्कूल की गार्गी पटेल दसवीं कक्षा में सभी छह विषयों में 100 में से 100 अंक लाकर नेशनल टॉपर बनी थीं। इसके अलावा भी कई विषयों में बच्चों ने 100 में 100 नम्बर लाकर नाम रोशन किया। एसएसटी में 12 बच्चों ने 100-100 अंक हासिल किए हैं। अंग्रेजी में 11, हिन्दी में पाँच, मैथ्स में 10, साइंस में 10 और कंप्यूटर में चार बच्चों ने 100 अंक हासिल किए हैं।

शिक्षक दिवस पर स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने दिव्या शर्मा, सुरभि मेहरोत्रा, गगनदीप सिंह, शशि प्रभा, नीरज कुमार सिंह, आकाश अग्रवाल और पंकज मिश्र को एक-एक लाख का चेक प्रदान किया। प्रिंसिपल अमित आर चौहान को सफल मार्गदर्शन के लिए एक लाख का चेक दिया गया। ज्ञात हो कि बीते सत्र में स्कूल के 35 बच्चों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर हासिल कर रिकार्ड कायम किया।

error: Content is protected !!