लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को अब रोजाना पढ़ाई शुरू करने से पहले योग और छुट्टी होने के बाद घर जाने से पहले पीटी करनी होगी। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने विभागीय अधिकारियों को विद्यालयों के दैनिक कार्यक्रम में योग को तत्काल प्रभाव से शामिल करने के निर्देश दिए हैं। 

अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढने वाले लगभग 1.5 करोड़ छात्र-छात्राएं विद्यालय में सुबह की सभा के दौरान 15 मिनट के योग सत्र में भाग लें। आदेश में यह भी कहा गया है कि विद्यार्थियों को विद्यालय से घर जाने से पहले 15 मिनट की पीटी क्लास में भी शामिल होना चाहिए।

मिड डे मील, किताबों आदि के वितरण की जांच के निर्देश

हाल ही में मिर्जापुर के एक विद्यालय में मिड डे मील में छात्र-छात्राओं को नमक के साथ रोटी दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार की खासी फजीहत हुई थी। इससे कुछ ही दिन पहले विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को दोनों पांवों के अलग-अलग नंबर के जूते बांटे जाने ने भी विभागीय लापरवाही पर मुहर लगा दी थी। इसके मद्देनजर द्विवेदी ने अधिकारियों को सभी खंडों में उड़न दस्ते गठित कर मिड डे मील, किताबों, यूनीफॉर्म, मोजों और जूतों के वितरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!