BareillyLive. बरेली में एण्टी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर किया। लेखपाल पुरुषोत्तम गंगवार ने एक व्यक्ति का हैसियत प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के एवज में छह हजार रुपये की घूस ली थी। एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को पीलीभीत रोड स्थित बजरंग ढाबे के पास से रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम के अनुसार बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र के निवासी हरीश कुमार राठौर ने पिछले दिनों अपने हैसियत प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। इस पर लेखपाल को रिपोर्ट लगाने के बाद ही तहसील से प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसी रिपोर्ट को लगाने के एवज में तहसील सदर में तैनात लेखपाल पुरुषोत्तम गंगवार ने हरीश राठौर से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। कई दिनों की मान-मनौव्वल के बाद सौदा छह हजार में तय हुआ।
Video—–https://www.facebook.com/BareillyLive/videos/1212860945950224
इसके बाद लेखपाल के रवैये से नाराज हरीश राठौर ने एण्टी करप्शन में लेखपाल की शिकायत कर दी। फिर तय योजना के अनुसार आज सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे लेखपाल के बताये स्थान बजरंग ढाबे के निकट हरीश पहुंचे। उनके साथ एण्टी करप्शन के लोग भी सादी वर्दी में थे। जैसे ही लेखपाल पुरुषोत्तम गंगवार ने रिश्वत के रुपये पकड़े, एण्टी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद लेखपाल के विरुद्ध मामला इज्जतनगर थाने में दर्ज कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक लेखपाल पुलिस की गिरफ्त में था और कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी। लेखपाल को पकड़ने वाली एण्टी करप्शन टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह कर रहे थे।