BareillyLive. बरेली के एसआर नेशनल स्कूल में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया और हिन्दी दिवस के महत्व व परम्परा के बारे में बताया। बच्चों ने प्रार्थना सभा में कहा कि हिन्दी पूरे देश को एक सूत्र में जोड़े हुए हैं। हमें अपनी मातृभाषा से प्यार होना चाहिए। हिन्दी देश के माथे की बिन्दी की तरह है।
बच्चों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम पैदा करने के लिए कक्षा दो के छात्रों ने कविता पाठ किया। इन बच्चों ने अपनी मनमोहक कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा हिंदी शब्दावली प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित आर चौहान ने हिन्दी के महत्व को रेखांकित किया। कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को इतने आत्मविश्वास से कविताएँ पढ़ते हुए देखना खुशी की बात है। स्कूल की एमडी रूमा गोयल और डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा ने सभी हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दीं।