BareillyLive., जिस दिन महिलाएँ अपने निर्णय स्वयं लेने लगेंगी वह दिन वास्तव में महिला सशक्तिकरण का दिन होगा। यह बात नगर के महिलाओं के एकमात्र रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली हेरिटेज के १७वें अधिषठापन समारोह में मुख्य अतिथि मंडलाअध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि महिलाएँ अगर किसी बात को ठान लें तो उसे पूरा करके ही मानती हैं क्योंकि उनके अंदर कल्पनाशीलता, संघर्ष शीलता तथा जुझारूपन होता है। क्लब के १७ वें अधिषठापन के अवसर पर रिचा टण्डन को अध्यक्ष तथा डॉक्टर शालीनी दीक्षित को सचिव का पदभार पूर्व उपाध्यक्ष शिल्पी शर्मा तथा निर्वतमान सचिव सोनल शर्मा ने कॉलर पहनाकर तथा पिन बदलकर ग्रहण कराया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना, दीप प्रज्वलन तथा पॉल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल, मंडल की प्रथम महिला प्राची अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर क़टरु, मुख्य मंडलीय सचिव राज मेहरोत्रा ने किया। गणेश वंदना पूर्व अध्यक्ष डॉ रश्मि शर्मा तथा काकोलि गुप्ता ने प्रस्तुत की। सभी अतिथियों का स्वागत भाषण उपाध्यक्ष शिल्पी शर्मा ने किया। निर्वतमान सचिव सोनल शर्मा ने सत्र २०२१-२२ की क्रियाकलापों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने बताया कि क्लब ने रोटरी के सभी सातों क्षेत्रों में कार्य किया जिसके फलस्वरूप क्लब को गत वर्ष २२ पुरस्कार प्रदान किये गए। अपने अध्यक्षीय उदवोधन में रिचा टण्डन ने सभी क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी सदस्यों के सहयोग से उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महिला सशक्तिकरण तथा बालिका कल्याण के कार्य ज़्यादा किये जाएँगे तथा चिकित्सा, शिक्षा एवं समाज कल्याण के प्रॉजेक्ट्स भी पूर्व की भाँति चलते रहेंगे। इस अवसर पर क्लब द्वारा पाँच नए सदस्य काकोली गुप्ता, विनीता अग्रवाल, संजना अग्रवाल, दीप्ति गर्ग, भारती वैष्णव बनाये गए जिन्होंने रोटरी की पॉल हैरिस फ़ेलो सदस्यता भी ग्रहण की। क्लब की न्यूज़ बुलेटिन रेवलूशन का विमोचन बुलेटिन एडिटर शुभ्रा कटारा ने मंचासीन अतिथियों से कराया। इस अवसर पर क्लब द्वारा दो गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन, दो बच्चों को स्कूल बैग, किताबें तथा स्टेशनरी दीं गयी। साथ ही तीन कन्याओं की वर्ष भर की स्कूल फ़ीस भी दी गयी। क्लब की सभी सदस्यों तथा उपस्थित अतिथियों ने नेत्रदान के शपथ पत्र भर कर नेत्रदान करने की शपथ ली।
अध्यक्ष रिचा टंडन द्वारा अपने नए बोर्ड का परिचय कराया गया जिसमें सविता मेहरोत्रा क्लब ट्रेनर, आईपीपी रुचि मालिक, निर्वाचित अध्यक्ष सोनल शर्मा, कोषाध्यक्ष कुलजीत कौर बासु, सह सचिव दीप्ति गर्ग तथा निदेशक मंडल में रेणु प्रिय महाजन, नीलू मेहंदीरत्त, शिल्पी शर्मा, डॉक्टर शाहजहाँ बेगम, भारती वैष्णव, शुभ्रा कटारा, विनीता अग्रवाल, काकोलि गुप्ता, राधा सिंह, कणिका शर्मा, रश्मि शर्मा, सोनल मेहरोत्रा , संजना अग्रवाल, क्षमा जैन, भावना वर्मा, सीमा रेक्रिवाल, अंजलि शर्मा, अंजु गुप्ता, नमिता शुक्ला, डिम्पल सक्सेना रहीं तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर शालिनी विद्यार्थी को बनाया गया। सचिव डॉ शालीनी दीक्षित ने अब तक के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर क़टरु ने कहा कि संस्कारों की पाठशाला महिलाओं से शुरू होती है जो पूरे समाज को संस्कारवान पुरुष देती है। आपका क्लब नगर का ऐसा क्लब है जिसमें नगर के विशिष्ट तथा सभ्रांत पुरुषों की महिलाएँ सदस्या हैं। मंडल की प्रथम महिला प्राची अग्रवाल ने कहा की क्लब को महिलाओं को रोज़गार प्रधान करने वाले वोकेशनल कोर्सेज़ का प्रोजेक्ट शुरू करना चाहिये जिससे गरीब महिलाओं को रोज़गार मिल सके। इस अवसर पर मुख्य मंडलीय सचिव राज मेहरोत्रा ने क्लब को अपने आशीर्वचन देते हुए क्लब के कार्यों की सराहना की। आज के कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही जब पूर्व अध्यक्ष डाक्टर शाहजहाँ बेगम ने रोटरी फ़ाउंडेशन की मेजर डोनर बनने का संकल्प लिया और वह क्लब की पहली मेजर डोनर सदस्या बनी। मेजर डोनर द्वारा रोटरी फ़ाउंडेशन को दस हज़ार डालर दान किए जाते है।
सभी मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा आभार चार्टर अध्यक्ष राधा सिंह ने दिया। कार्यक्रम का संचालन क्लब ट्रेनर सविता मेहरोत्रा ने किया। कार्यक्रम में सीए राजेन विद्यार्थी, डॉक्टर आर के टंडन , मोहन गुप्ता, नरेश मलिक, मनीष टंडन, उषा कपूर , प्रीति टंडन, आलोक प्रकाश, जगदीश अरोरा, अरुण शर्मा, साकेत सुधांशु शर्मा, मनीष शर्मा, डॉक्टर बासु, डॉक्टर दीक्षित, राजेंद्र गुप्ता, संजय अग्रवाल, सुधीर मेहरोत्रा, सत्या ब्रह्म ओबेराय , राजीव खुराना आदि उपस्थित रहे ।