कोर्ट के आदेश मुकदमा, Vicious cheated crime branch inspector, @Bareillynews, @BareillyL:ive, #Bareillynews, #budaun news,

BareillyLive. बदायूं में शातिरों के हौसले बुलन्द हैं कि आम आदमी की बात कौन कहे वे चूना लगाने से पुलिस अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। जीता जागता उदाहरण एक क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर से ही 40 हजार रुपये ठग लिये। मामले की रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है।

बताते हैं कि क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार को बरई खेड़ा बिसौली निवासी अशोक कुमार यादव ने 40 हजार रुपये का चूना लगा दिया।
इंस्पेक्टर के मुताबिक वह पुलिस क्लब में रहते थे। वहीं उनके साथ इंस्पेक्टर रामऔतार सिंह और सिपाही प्रदीप कुमार रहते थे। उनके पास अशोक कुमार आता था। वह अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर उनसे 30 हजार रुपये उधार ले गया था। फिर वह 25 ह‌जार रुपये वापस कर गया। बाद में फिर उनसे 35 हजार रुपये ले गया। वह रुपये उसने नहीं दिए और लगातार टालता रहा। जब उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह तमाम लोगों से रुपये ठग चुका है।

सुनील ने न्यायालय की शरण ली। अब सिविल लाइंस पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अशोक कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

error: Content is protected !!