पख्तून मंजूर, श्रीनगर : सिनेमा प्रेमियों का करीब तीन दशक लम्बा इंतजार अब खत्म हो गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को यहां श्रीनगर में एक मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया और आम दर्शकों के साथ आमिर खान की लाला सिंह चड्ढा फिल्म देखी। 30 सितंबर से ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ की स्क्रीनिंग के साथ नियमित शो शुरू होंगे। गौरतलब है कि आतंकवाद के काले दौर में दहशतगर्दों ने घाटी के सभी सिनेमाघर बंद करा दिये थे।
कश्मीर की धरती पर मल्टीप्लेक्स खुलने की यह राह इतनी आसान नहीं थी। इससे पहले भी कई बार सिनेमा हॉल खोलने के प्रयास किए गए लेकिन सफल नहीं हो पाए। अंततः श्रीनगर के शिवपोरा में इस मल्टीप्लेक्स के उद्घाटन के साथ ही फिल्मों के प्रदर्शन का बहूप्रतीक्षित सिलसिला शुरू हो गया। इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के सभी जिलों में 100 सीटों का मलीप्लेक्स खोला जाएगा।
INOX द्वारा तैयार किए गए श्रीनगर के इस मल्टीप्लेक्स में तीन मूवी थिएटर और एक फूड कोर्ट होगा। यहां 520 लोग एक साथ बैठकर फिल्म देख सकेंगे। फिलहाल, दिन में सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे के बीच तीन शो चलाने की योजना है। बाद में दर्शकों की संख्या को देखकर इसमें बदलाव किए जाएंगे।
पुलवामा और शोपियां में खुला मल्टिपरपज सिनेमा हॉल
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को पुलवामा और शोपियां जिलों में एक-एक मल्टिपरपज सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया था।