BareillyLive., “सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा” के पैगाम के साथ ब्रह्माकुमारी संस्था, बरेली द्वारा आज दूसरे दिन मोटर साइकिल यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। जिसमें लगभग 60 शान्ति दूत यातायात नियमों से संबंधित सन्देश देते हुए अनवरत चलते रहे।
इसके पहले यात्रा का शुभारंभ परिवहन विभाग बरेली के रीजनल ड्राइविंग सेन्टर पर किया गया। सम्मानित अथितियो मे RTO कमल प्रसाद गुप्ता, ARTO जे पी गुप्ता जी, PTO आरिफ खान, RI मानवेंद्र प्रताप सिंह, ब्रह्माकुमारी संस्था की क्षेत्रीय संचालिका पार्वती बहन, नीता बहन, पारुल बहन आदि ने मंच की शोभा बढ़ाई। आरटीओ कार्यालय से संबंधित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ भी उपस्थित थे। RTO कमल प्रसाद गुप्ता ने यातायात नियमों के बारे में बताया और उन्हें पालन करने के लिए सभी से अनुरोध किया। उन्होंने संस्था के सड़क सुरक्षा के लिए बाइक यात्रा की सराहना की।
ब्रह्माकुमारी संस्था की पारूल बहन द्वारा “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” के पैगाम के बारे में व इस बाइक रैली के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी और सभी से ट्रैफिक रूल्स पालन करने की प्रतिज्ञा भी कराई।
आरटीओ कार्यालय से संबंधित कई अधिकारी एवं स्टाफ को एवं ब्रह्माकुमारी संस्था से यात्रा में भाग लेने वाले शान्ति दूतो को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद सम्मानित अतिथियों ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
यात्रा में एक प्रचार वाहन द्वारा जन साधारण को यातायात नियमों को पालन करने के लिए अनुरोध किया जा रहा था और एक यमराज के रूप धरे व्यक्ति द्वारा हर थाने, हर चौकी पर पुलिस को एवं ट्रैफिक पुलिस को सम्मानित किया जा रहा था।

error: Content is protected !!