BareillyLive., मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र बरेली श्री राजकुमार, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र रमित शर्मा, जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी के साथ आज आला हजरत उर्स (उर्स-ए-रिज़वी) जोकि आगामी 3 दिन दिनांक 21, 22, 23 सितंबर 2022 तक मनाया जाएगा, उससे पूर्व इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड तथा मथुरापुर स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार चौरसिया अपर जिलाधिकारी नगर श्री आरडी पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए भी सारे इंतजामात परखे। साल में एक मर्तबा होने वाले इस उर्स में शिरकत करने के लिए जायरीन देश विदेश से आते हैं। चूंकि अब कोरोंना का ख़तरा टल चुका है इसलिए इस दफ़ा ये तादाद लाखों में पहुंचने की संभावना है। इसी वास्ते अफसर भी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।

error: Content is protected !!