BareillyLive., उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण व ग्राम विकास मंत्री गणेश जोशी एवं उत्तराखंड भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत का आज लखीमपुर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा रेखा वर्मा के यहां से लौटते समय बरेली में आगमन हुआ, यहां महानगर अध्यक्ष भाजपा डॉ कुलमोहन अरोड़ा, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलशन आनंद, महामंत्री प्रतेश पांडे तथा अधीर सक्सेना ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा उनका बाबा नीम करोरी जी महाराज का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया। इनके अलावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीप सिंह, अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, कोषाध्यक्ष अमित चौहान, जिला अध्यक्ष युवा आशुतोष चौहान, उपाध्यक्ष बल्ले ठाकुर, पार्षद अजय कुमार चौहान, महानगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी, अनूप परमार, सौरव ठाकुर, अरुण ठाकुर आदि ने भी उनका भरपूर स्वागत किया औऱ बरेली का मशहूर सुरमा भेंट स्वरूप दिया। इस सम्मान औऱ स्नेह से गदगद मंत्री जी नें सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतना प्रेम देख कर मैं अत्यंत आनंदित हो गया हूँ मुझे ऐसा लग ही नहीं रहा कि मैं एक अलग राज्य में हूँ, उत्तर प्रदेश एक अलग राज्य बन अवश्य गया है पर यहाँ के निवासी अभी भी हम उत्तराखंड वासियों से जुड़े हुए हैं, राज्यों की सीमाएँ भले ही बंटी हुईं हों पर दिल आज भी एक ही हैं। मै हृदय से कहता हूँ कि जितना शानदार स्वागत-सत्कार आपने मेरा किया है उसका मैं सदा आभारी रहूंगा। आपके द्वारा दी गयीं ये दोनों ही भेंट मेरे लिए अमूल्य हैं। उत्तराखंड यदि ‘देवभूमि’ है तो उत्तर प्रदेश ‘प्रेम भूमि’ है।

error: Content is protected !!