BareillyLive. बरेली में 104वां आला हजरत उर्स बुधवार 21 सितम्बर से शुरू हो रहा है। आला हजरत उर्स में देश-विदेश से लाखों जायरीन पहंचते हैं। नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के चीफ वार्डन राजीव शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आला हजरत के उर्स स्थल इस्लामियॉ इंटर कालेज ग्राउण्ड पर सिविल डिफेंस पंडाल एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस नगर अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी भी इस मौके पर वहॉ मौजूद थे।
चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने कहा कि सिविल डिफेन्स के वार्डन पुलिस और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जायरीनों की सेवा में जुटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेन्स संगठन उर्स में आने वाले देश-विदेश के मेहमानों के स्वागत को तत्पर है।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने पुलिस अधिकारियों के साथ उर्स की व्यवस्था सम्बंधी जानकारियॉ भी साझा कीं। इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश चन्द्र कटियार,एसओ टू चीफ वार्डन अमित पन्त,डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज, हरीश भाटिया, आईसीओ गीता शर्मा,अनिल कुमार शर्मा,जफर इकबाल बेग,फिरोज हैदर,पोस्ट वार्डन बीडी मौर्या, आलोक शंखधर, असद जैदी,संजय शर्मा, संजय वर्मा, कंवलजीत सिंह,मुजाहिद अली,संजय सक्सेना आदि उपस्थित रहे।