BareillyLive., श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में बाबा त्रिबटीनाथ मंदिर के राम कथा स्थल पर आठवें दिन महारास की लीला मंचन का वाचन वृंदावन से पधारे विश्वविख्यात स्वामी देवकीनंदन जी महाराज ने अपने श्रीमुख से किया, महाराज जी ने बताया भगवान कृष्ण ने राधा रानी के आदेश से शरद पूर्णिमा पर छह माह की एक रात्रि का योग माया द्वारा निर्माण कराया तब वृंदावन जमुना तट बंसी बट पर अपने अनंत रूप धारण कर महारास किया। दो दो गोपी बिच बिच कृष्ण, भगवान शंकर भी इस महारास का दर्शन करने आए तो उनको भी गोपी के रूप धरना पड़ा। भक्तों से इस अद्भुत महारास का खूब आनंद लिया। मीडिया प्रभारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया 22 सितंबर यानी आज सायंकालीन सत्र में मथुरा गमन, कंस वध, उग्रसेन राज तिलक तथा होली लीला का मंचन होगा। मंचन के दौरान यहां यजमान प्रेम शंकर अग्रवाल, श्रीमती लीला देवी, संरक्षक जुगल किशोर साबू , नबीन गोयल, डी एन शर्मा, मुकेश, रिशुल, नरसिंह मोदी, मानस गंगवार, विकास, आशीष मालू , पंकज अग्रवाल, रामदयाल मोहता आदि बड़ी संख्या में भक्तों ने रासलीला का आनंद प्राप्त किया।