BareillyLive., दिल्ली में 14 सितंबर से रहे दस दिवसीय थल सैनिक कैंप में उत्तर प्रदेश की टीम में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर बरेली के कैडेट मोहित कुमार, कैडेट अमन कुमार, कैडेट सचिन, कैडेट मोहम्मद आजम, कैडेट वंश त्यागी एवं कैडेट देवेंद्र सिंह अव्वल दर्जे का प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में चल रहे इस थल सैनिक कैंप में देशभर के 17 प्रदेशों की टीमें भाग ले रही हैं बरेली ग्रुप हेडक्वार्टर के एनसीसी कैडेट फायरिंग, टेंट पिचिंग, हेल्थ एंड हाइजीन, मैप रीडिंग एवं बाधा दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर बरेली का मान बढ़ा रहे हैं। बरेली ग्रुप के एनसीसी कैडेटों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाधा दौड़ रिकॉर्ड 29 सेकंड में सफलतापूर्वक पूरी की गई। इस थल सैनिक कैंप का समापन दिनांक 23 सितंबर 2022 को होगा उसके बाद बरेली आने पर कैडेटों का स्वागत किया जाएगा, उत्तर प्रदेश की टीम अन्य प्रदेशों की टीमों को कड़ी टक्कर दे रही है।