BareillyLive., पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति की सत्र 2022-23 की प्रथम बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत की अध्यक्षता मे की गयी। जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल एवं मंडल के शाखा अधिकारियों सहित समिति के 10 सदस्यों नें भाग लिया। अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने कहा कि मंडल रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति रेल प्रशासन को जनता से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है, जो न केवल जनता की समस्याओं तथा आकांक्षाओं से रेल प्रशासन को अवगत करती है, अपितु अपने परामर्श के माध्यम से रेल प्रशासन को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करती है।मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि वितीय वर्ष 2021-22 में मंडल में कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित किये गये हैं तथा वितीय वर्ष 2022-23 में कई अति महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तावित हैं, जिसे पूर्ण करने हेतु इज्जतनगर मंडल प्रयासरत है। उन्होने सदस्यों को अवगत कराया कि रेल पथ पर खुले जानवर कट जाते हैं, जिससे रेल प्रशासन को काफी असुविधा होती है तथा ट्रेन संचालन में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होने सदस्यों से अपील की कि वे ग्रामीणों को जागरूक करें कि वे अपनें जानवरों को खुले में न छोड़े।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से इज्जतनगर मंडल पर यात्री सुख-सुविधाओं के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों एवं मंडल की आर्थिक उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कासगंज के श्री अखिलेश कुमार अग्रवाल ने सुझाव दिया कि कासगंज के संपार सं. 310 (सहावर गेट) पर हर समय जाम की समस्या रहती है। अतः यहाँ सड़क उपरीगामी पुल के निर्माण की नितान्त आवश्यकता है। उन्होने समपार सं. 250 अहरौली रेलवे फाटक पर अण्डरपास/ओवरब्रिज के निमार्ण के निमित्त रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। कासगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रीयों के दबाब के मद्देनजर स्वचालित सीढ़ीयाँ लगायी जायें। दिव्यांगों के लिए प्लेटफार्म सं. 1 से अन्य प्लेटफार्म तक जाने के लिए उचित व्यवस्था करने पर बल दिया। उन्होने कासगंज से दिल्ली को रेल परिवहन सुविधा से जोड़ने की माँग रखी, साथ ही मरूध्वर एक्सप्रेस को लखनऊ-जोधपुर वाया कासगंज होते हुए प्रतिदिन पुनः संचालित करने एवं ट्रेन सं. 19715/19716 गोमतीनगर जयपुर त्रिसप्ताहिक को प्रतिदिन संचालित करने की माँग रखी तथा कासगंज को उत्तराखण्ड से जोड़ते हुए देहरादून तक ट्रेन सेवा प्रारंभ करने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त कासगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 1, 2, 3, 4, 5 पर लगी इण्टरलाँकिंग ईट जो धँस गई है, को ठीक करने के लिए रेल प्रशासन सेअपील की। बरेली के डाँ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने माँग की कि बरेली से दिल्ली के लिए सायंकाल 4 से 5 बजे के बीच एक दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाए। यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उन्होने सुझाव दिया कि ट्रेनों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जाये। रामनगर आगरा फोर्ट त्रयसप्ताहिक ट्रेन को प्रतिदिन संचालित किया जाय तथा बरेली कानपुर के मध्य सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ की जाय। बरेली के ही अभिनव अग्रवाल ने माल लदान के लिए पर्याप्त संख्या मे माल डब्बें अथवा रैक उपलब्ध कराने की मांग रखी। मथुरा के श्री शशांक शर्मा ने राय एवं मुरसान स्टेशनों पर फूट ओवरब्रिज की माँग की। मथुरा में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यात्री शेड को निर्माण, मथुरा छावनी एवं हाथरस सीटी स्टेशनों पर डिसप्ले बोर्ड के प्रावधान मथुरा छावनी स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव एवं मथुरा जंक्शन -छप्परा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाये जाने का सुझाव दिया।

बरेली के श्री धर्मवीर सिंह ने रेलवे प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि ट्रेनों के दिव्यांग कोचों में अनाधिकृत लोगों का कब्जा रहता है तथा रेलवे प्रशासन द्वारा दिव्यांग यात्रियों के लिए उपलब्ध कराये गयें शौचालय काफी गंदे रहते हैं, को स्वच्छ रखा जाए तथा उनकी सुविधाओं के लिए सभी स्टेशनों पर व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। कन्नौज के श्री सतेन्द्र प्रताप सिंह ने कन्नौज रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध ए.टी.वी.एम. मशीनों को कार्यशील करनें, प्लेटफार्म सं. 1 के फर्श पर ग्रेनाइट लगानें, स्टेशन पर उपलब्ध उपरगामी पुल को बाहर तक विस्तार करने तथा प्लेटफार्म सं. 2 प्लेटफार्म शेल्टर उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। पीलीभीत के श्री जसवंत कुमार ने सुझाव दिया कि पीलीभीत स्टेशन पर बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। यूरियाहुसैन स्टेशन पर वाटर कूलर, टनकपुर-आगरा व दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा तथा टनकपुर -अजमेर शरीफ के लिए सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ की जाय। उन्होने लालकुँआ -हावड़ा सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को वाया पीलीभीत, शाहजहाँपुर चलाने की माँग की। पीलीभीत के श्री अरविन्द कुमार ने सुझाव दिया कि टनकपुर से हावड़ा वाया पीलीभीत-शाहजहाँपुर के लिए ट्रेन सेवा प्रारंभ की जाए। उन्होने सुझाव दिया कि बरेली तथा शाहजहाँपुर होते हुए चलने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों बरास्ते पीलीभीत चलाया जाए। पीलीभीत- शाहगढ़ के बीच किये जा रहे परिवर्तन कार्य को तीव्र गति से पूर्ण किया जाए, ताकि आम जनता को लखीमपुर खीरी, सीतापुर और लखनऊ तक ट्रेन सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होने प्लेटफार्म सं. 1 पर उपलब्ध प्रसाधन को पुनः चालू करने एवं पैदल उपरीगामी पुल के पश्चिम में पीने की पानी की व्यवस्था करने की माँग की। हलद्वानी के हुकुम सिंह कुँवर एवं जसपाल सिंह कोहली नें अपनें सुझाव प्रस्तुत करते हुए लालकुँआ एवं हलद्वानी स्टेशनों को अतिक्रमण मुक्त कर, ट्रेन परिचालन के लिए सुविधाएँ विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दियें। बरेली के वीरेन्द्र कुमार गुप्ता को क्षेत्रीय रेल परामर्शदात्री समिति पूर्वोत्तर रेलवे हेतु चयनित किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए बैठक में सदस्यों द्वारा सक्रिय प्रतिभाग के लिए आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!