नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कश्मीर को लेकर यू-टर्न लिया तो अब तक इस मुद्दे पर उन्हें अपने “पोस्टर ब्वॉय” की तरह इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान उखड़ गया और इमरान सरकार के एक मंत्री ने राहुल पर निशाना साधते हुए कंफ्यूजन को इनकी राजनीति की सबसे बड़ी समस्या बता दिया। दरअसल, राहुल ने एक ट्वीट में कहा था- “कश्मीर में हिंसा पाकिस्तान द्वारा उकसाए जाने की वजह से हो रही है। पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक है।”
पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट कर कहा, “आपकी (राहुल की) राजनीति की सबसे बड़ी समस्या कंफ्यूजन है। जरा यथार्थ के करीब जाकर स्टैंड लीजिए। अपने परदादा (पंडित नेहरू) की तरह स्टैंड लीजिए जो कि भारतीय पंथनिरपेक्षता और उदार विचारों के प्रतीक हैं।“ इसके साथ ही फवाद ने शायराना अंदाज में राहुल पर कटाक्ष किया, “ये दाग-दाग उजाला ये शब-गजीदा सहर, वो इंतजार था जिसका ये वो सहर तो नहीं।” दरअसल, कश्मीर से धारा 370 के विवादित प्रावधान हटाए जाने के मुद्दे पर राहुल गांधी ने अपनी असहमति को दरकिनार करते हुए दो ट्वीट किये हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैं कई मसलों पर सरकार से असहमत हूं लेकिन यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है। इसमें पाकिस्तान या फिर किसी दूसरे देश के हस्तक्षेप करने की कोई जगह नहीं है।” उन्होंने दूसरे ट्वीट में कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे आतंकवाद का पोषक बताया है।