BareillyLive. जिलाधिकारी बरेली शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा है कि उर्स-ए-रजवी को लेकर शुक्रवार को सिर्फ बरेली शहर के यूपी/सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड से संचालित समस्त शिक्षण संस्थान, टेक्नीकल कॉलेज, महाविद्यालयों, आईटीआई, पॉलीटेक्निक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित हैं, उन विद्यालयों में परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न करायी जाएगी।