BareillyLive., जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रश्मि पटेल ने आज विकास भवन के पास आयोजित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्घोष ‘वोकल फॉर  लोकल‘ के उद्देश्यों की पूर्ति में ओ0डी0ओ0पी0 की अग्रणी भूमिका है। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल की अवधारणा पर स्थानीय ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा दिनांक 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2022 तक विकास भवन के पास किया जा रहा है। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन भी किया। उन्होंने आगे बताया कि ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी में जनपद बनारस से साड़ी, आगरा से लेदर बैग एवं गुजराती पर्स, लखनऊ से चिकन, पीलीभीत से खिलौने/फर्नीचर/दरी, सहारनपुर से लकड़ी के आइटम, मुरादाबाद से मैटल, मेरठ से खादी वस्त्र, हापुड एवं खर्जा से पॉटरी, बागपत से सूती चादर, बुलन्दशहर से सेरेमिक उत्पाद, फिरोजाबाद से चूडियां एवं शोपीस आइटम, बिजनौर से बेडशीट, अमरोहा से पेपर क्राफ्ट, बदायूं से मूज एवं जरी आइटम, बरेली से जरी, ज्वैलरी, बांस बेत, रेडीगार, माटीकला, आचार आदि के स्टाल लगाये गये। उन्होंने जन सामान्य से इस प्रदर्शनी को देखने एवं अपने मन पसंद उत्पाद क्रय करने की अपील की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ0 के0एम0 अरोडा, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार पाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!