BareillyLive: अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन श्रीं राजकुमार द्वारा जनपद बरेली के थाना देवरनिया का निरीक्षण एवं माह के चतुर्थ शनिवार को आयोजित थाना दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा थाना बहेड़ी पर ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर अंगोछा वितरित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, कर्मचारी बैरिक, मालखाना, मैस, सीसीटीएनएस कक्ष, अपराध रजिस्टर को चेक किया गया। उन्होंने निरीक्षण के उपरान्त माह के चतुर्थ शनिवार को थाने पर आयेजित थाना दिवस पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित विभाग को आज ही त्वरित निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। थाना परिसर में साफ-सफाई रखने, आम जन के लिए बैठने व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था किये जाने /वृक्षारोपण करने हेतु बताया। थाना पर दिवसाधिकारी /रात्रिधिकारी हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार थाने पर दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी नियुक्त करने तथा पदनाम धारक प्लेट रखने हेतु निर्देशित किया। थाना परिसर में लावारिस व माल मुकदमाती वाहन एवं आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मालों का शीघ्र न्यायालय से अनुमति लेकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा थाना बहेड़ी पर ग्राम प्रहरियों को अंगोछा वितरित कर उनसे वार्ता कर अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने हेतु अवगत कराया गया तथा उनकी समस्याओं को सुन सम्बन्धित को निस्तारण हेतु बताया गया।

error: Content is protected !!