बरेली : थ्री डॉट्स स्कूल बरेली में आज 1 अक्टूबर 2022 को गाँधी एवं शास्त्री जी की जयन्ती तथा दशहरा मनाया गया। यह आयोजन श्री रामदास मैमोरियल एजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसायटी के सहयोग से स्कूल डायरेक्टर सौरभ मेहरोत्रा व स्कूल प्रिंसिपल निहारिका मेहरोत्रा के निर्देशन में किया गया।
गाँधी एवं शास्त्री जी की जयन्ती पर सभी बच्चों को उनके गुणों व जीवन के अमूल्य पहलुओं से अवगत कराया गया। उनके जीवन व्यक्तित्व को प्रकाशित करती हुई कहानियाँ दिखायी गयीं तथा समझाया गया कि किस प्रकार वे राष्ट्रपिता बने व शास्त्री जी अपने विनम्र स्वभाव तथा दूरदर्शिता के चलते प्रधानमंत्री के रूप में चुने गये।
गाँधी जी के तीन बंदरों को कहानी को चित्रण के द्वारा प्रदर्शित करके बुरा न देखो, बुरा न सुनो तथा बुरा न बोलो को साक्षात् प्रदर्शित किया गया।
दशहरे के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें प्रमुख था- रावण वध । सूक्ष्म नाटक, जिसमें पूर्ण रामायण की कथा को बहुत ही सरसता व तुकबंदी से अभिव्यक्त किया गया।
फैन्सी ड्रेस में बच्चो के द्वारा माता के विभिन्न रूपों, राम, रावण, जटायु कुम्भकरण, गाँधी जी, शास्त्री जी के रूपों को तथा उनके विचारों को प्रदर्शित करके सबको अचंभित किया। संचालक सौरम मेहरोत्रा ने इस अनूठे कार्यक्रम का श्रेय सभी शिक्षकों व अन्य स्टाफ़ मेंबर्स को दिया। इस के बाद पूरे स्टाफ ने मिलकर कुछ पुस्तकें तथा कपड़े इकट्ठे किये व अनाथालय में बाँटे और वहां मिठाइयाँ व उपहार भी प्रदान किये।

error: Content is protected !!