लखनऊ/रामपुर। लगता है मुसीबतें आजम खान की हमजोली बन गई हैं। जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन पर जबरन कब्जे तथा किताबों और मूर्तियों की चोरी के बाद अब सपा सांसद पर डकैती का मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
रामपुर पुलिस ने आजम खान के साथ पूर्व सीओ आले हसन व छह अन्य लोगों के खिलाफ ये शिकायत दर्ज की है। थाना कोतवाली में दर्ज की गई है इस एफआईआर में सपा सरकार के दौरान घोसीपुरा में मकान तोड़ने, लूटपाट और मारपीट का आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने इस मामले पर शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में शिकायत सही पायी गई। पुलिस ने बताया कि रामपुर पब्लिक स्कूल बनाने के नाम यह जमीन ली गई थी जो पूरी तरह अवैध काम था। अभी और जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।