BareillyLive: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा बरेली के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से सेवा पखवाड़ा आयोजन नबावगंज विधानसभा क्षेत्र बरेली के ग्राम शाहपुर, फतुल्लापुर, बिशनपुर आदि में किया गया।

हरदुआगंज प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने कहा कि वृक्ष और गुरु दोनों ही समाज और पर्यावरण को नवजीवन देते है। वृक्ष की उपयोगिता जीवन में क्या होती है इस पर चर्चा की और सम्मानित गुरुओं का धन्यवाद देते हुए बच्चों को वृक्षों के रखरखाव एवं भविष्य की उन्नति के लिए प्रेरित करने का कार्य किया। आज हमारे देश में प्राकृतिक असंतुलन का जो माहौल बना हुआ है उसे संवारने की महत्वपूर्ण योगदान देने की आवश्यकता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से एक वृक्ष लगाकर उसकी देखरेख करने का संकल्प लेनेका आवाह्न भी किया। उन्होंने आगे कहा कि माननीय मोदी जी हम सबके लिए नित प्रतिदिन पल पल जमीनी स्तर पर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं उन का आभार हम लोग उनके दिशा निर्देशों को पूर्ण कर ही व्यक्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में नवाबगंज विधानसभा के विधायक डॉ एम०पी०आर्या ने जैविक खेती के ऊपर जोर देते हुए कहा कि हमको अपने जीवन शैली के तौर-तरीके बदलने होंगे। गाय के बने उत्पादों से लाभ लेकर गौर संरक्षण में भी महती भूमिका अदा करनी होगी। आर्थिक तौर तरीकों को अपनाकर गोमूत्र और गोबर से बने उत्पादों का दैनिक जीवन में उपयोग कर किसान को समृद्ध बनाना होगा।

कार्यक्रम में किसान मोर्चा उपाध्यक्ष राकेश गंगवार ने कहा कि वृक्षारोपण कर पर्यावरण को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने की नैतिक जिम्मेदारी हमें उठानी होगी।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी बाबू राम गंगवार, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष नत्थू लाल आर्य, दिनेश गंगवार, सतेंद्र गंगवार, हरीश गंगवार, आदित्य विक्रम, विपिन गंगवार, राजीव गंगवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!