BareillyLive: बी आई बाजार कैंट मे चल रही रामलीला में आज मेघनाद वध, कुंभकर्ण वध, रावण वध का मंचन हुआ! लीला में दिखाया गया कि किस प्रकार मुर्छा के बाद लक्ष्मण जाकर मेघनाथ का यज्ञ विध्वंस कर उसका वध करते हैं उसके बाद रावण कुंभकर्ण को जो कि चिर निन्दा में लीन था जगा कर युद्ध में भेजता है वहाँ वो भी श्री राम के हाथों मारा जाता है! फिर स्वयं रावण युद्ध में आता है और फिर श्री राम और रावण में भंयकर युद्ध होता है रावण पर श्री राम के सारे अस्त्र विफल हो जाते हैं फिर विभीषण श्री राम को रावण की नाभी में अमृत होने का रहस्य बताते है जिसके बाद रावण भी श्री राम के द्वारा मारा जाता है और पूरा वातावरण श्री राम के जयकारो से गुंजायमान हो जाता है! आज की लीला में मुख्य अतिथि डाक्टर कोमल कक्कड राजरानी हास्पिटल रहीं।

इसी बीच समाज के महासचिव कुंवर सिंह बिष्ट ने बताया कि कल 6 अक्टूबर को लीला स्थल पर भव्य दशहरा मेले का आयोजन किया जाएगा! जिसमें उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध सांस्कृतिक दल और छोलिया दल अपनी छटा बिखेरेंगी, उसके साथ ही बरेली के स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे! इसके साथ ही आकर्षण का केंद्र पीलीभीत के आतिशबाज की मनमोहक आतिशबाजी और रावण, कुंभकर्ण,, मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन होगा! आज की लीला में मुख्य रूप से डाक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मोती राम पाण्डेय रहे!

error: Content is protected !!