BareillyLive : ब्रह्मपुरा दशहरा मेला कमेटी की ओर से विराट दशहरा मेले का आयोजन किया गया जिसमें रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ। मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल सक्सेना द्वारा किया गया। साथ में क्षेत्रीय सभासद कपिल कांत और गणेश चतुर्थी शाहबाद विभूति नाथ मंदिर के अध्यक्ष श्री अरुण वर्मा जी रहे। मेले की अध्यक्षता नीरज सैनी द्वारा की गई।

मुख्य अतिथि अनिल सक्सेना ने मेले की प्रशंसा करते हुए सभी दशहरा मेला कमेटी के आयोजकों का धन्यवाद किया और प्रभु श्री राम जी के द्वारा रावण के दहन के बारे में बताया। मेले में सुंदर सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया और शोभायात्रा निकाली गई जो ब्रह्मपुरा मालीवाडा में आरंभ होकर जाटव पुरा टायर मंडी से होते हुए, भूड की मठिया, आर्य समाज, कला केंद्र स्कूल होते हुए जाटव पुरा चौराहा पर समाप्त हुई, रावण के दहन के समय दूर-दूर से लोग मेले को देखने के लिए आए। मेले में सुनील सैनी, अरविंद सैनी, संभू सैनी, मोनू ठाकुर, राहुल सागर, देवेंद्र सैनी, राम शर्मा, अर्जुन सागर, जतिन, सूरज ,पवन आदि का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!