BareillyLive: मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने आज नगर निगम में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्विलांस सिस्टम, ट्रैफिक व्यवस्था, इमरजेंसी कॉल बॉक्स, वाई फाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, विजुअल मैसेजिंग डिस्प्ले एवं ट्यूबवेल ऑटोमेशन के लिए बने स्काडा सॉफ्टवेयर का इंटीग्रेशन आईसीसीसी परियोजना के साथ आदि की व्यवस्थाओं के विषय में अवगत कराया गया। उन्होंने मॉनिटरिंग कर व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया और इनके सफल क्रियान्वयन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों, पुलिस विभाग तथा अन्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की निगरानी को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि बैंकों के एटीएम की निगरानी को और बेहतर बनाए बैंकों के एटीएम को कन्ट्रोल सेन्टर को जोड़ा जाए, जिससे की एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था और दुरस्त हो सकें।

इसके पश्चात मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने नगर निगम की नई बिल्डिंग मीटिंग हाल में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत किए जा रहे विकास व निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने बरेली स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था सी0 एण्ड डी0एस0 द्वारा बनाया जा रहा Commercial Complex at Tanga Stand को भी नवम्बर माह तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत जो परियोजनाएं स्वीकृत हैं तथा जिस कार्यदायी संस्था के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना की रैकिंग को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि अभी तक चयनित नहीं हो सकी है उसे एक सप्ताह में भूमि चयनित कर परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए।

मंडलायुक्त को नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि बरेली स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कुल 63 परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिसमें 33 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं एवं शेष 30 परियोजनाएं प्रगति पर हैं। जिसमें से 28 परियोजनाओं को दिसम्बर 2022 तक तथा शेष 2 परियोजनाओं को मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में अपर आयुक्त अरूण कुमार, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता, ए0सी0ओ0 स्मार्ट सिटी सुनील कुमार यादव, चीफ इंजीनियर नगर निगम बी0के0 सिंह, पी0एम0सी0 के सदस्य सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!