BareillyLive। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का ‘व्यापारी कुंभ’ नाथ नगरी बरेली में दिनाँक 24 एवम 25 दिसंबर को होगा। स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम की समीक्षा के लिए बरेली आए व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्र ने बताया कि नाथ नगरी बरेली से स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत होगी। पूरे प्रदेश में रथ यात्रा निकाली जायेगी जो गाजियाबाद से प्रारंभ होकर गाजीपुर पर समाप्त होगी। मुकुंद मिश्र ने बताया कि आज उन्होनें प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात की एवम शिक्षक दिवस की तरह भामाशाह के जन्म दिवस पर व्यापारी दिवस मनाने की मांग रखी।
प्रांतीय महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि रथ यात्रा में एक पेटी रखी होगी जिसमें व्यापारी अपनी समस्याएं लिखकर डालेंगे जिन्हें संकलित करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सौंपा जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी। प्रथम सत्र में संपूर्ण उत्तर प्रदेश की सभी ज़िला, तहसील इकाइयों के अध्यक्ष महामंत्री का प्रशिक्षण शिविर व दितीय सत्र में उपाध्यक्ष, मंत्री पदाधिकारिओं का प्रशिक्षण शिविर होगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। कार्यक्रम में पांच गणमान्य लोगों को भामाशाह सम्मान दिया जाएगा।
महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने बताया कि 25 दिसम्बर को पूरे प्रदेश से लगभग 5000 व्यापारी बन्धुओं के सम्मिलित होने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री होंगे एव प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। बरेली से प्रारम्भ होने वाले स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का भव्य समापन कानपुर में किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने पूरे कार्यक्रम की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि बरेली में कार्यक्रम बहुत अनुशासित एवम व्यवस्थित ढंग से होता है। ज़िला मीडिया प्रभारी/ प्रवक्ता अनुज अग्रवाल ने बताया की व्यापार मंडल अपने गौरवमयी इतिहास को एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित करेगा। पदाधिकारिओं को मीडिया प्रबंधन की जानकारी भी दी जाएगी। समीक्षा बैठक में दर्शन लाल भाटिया पंकज अग्रवाल, गोपेश अग्रवाल, दुर्गेश खटवानी, विपिन गुप्ता, श्याम मिठवानी, मोहसिन आलम, अनुज पांडे, प्रवीण गोयल, मुकेश अग्रवाल, लकी मोगा , अंजनी गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल , समित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।