BareillyLive: महर्षि वाल्मीकि की जयंती एवम् शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ के तत्वाधान में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सभागार डीडी पुरम बरेली पर आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता शशिबाला राठी निदेशक शील ग्रुप बरेली ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संतोष कुमार गंगवार पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद लोकसभा बरेली रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल शर्मा सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा उत्तर प्रदेश रहे।

कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि समय की मांग है कि समस्त हिंदुओं को एक मंच पर आ जाना चाहिए और राष्ट्रीय हिंदू जागरूक महासंघ इस में अग्रणी भूमिका निभाएगा, इसके लिए सभी संगठन के पदाधिकारियों को साधुवाद। कार्यक्रम में हिंदू वादी नेता गुलशन आनंद की गरिमामय उपस्थिति रही, उन्होंने कहा कि हिंदू एकता के लिए हमने अपना जीवन संघर्ष करते हुए लगाया है अच्छा लगता है जब सभी हिंदू एक साथ बैठते हैं।

कार्यक्रम में सविता शर्मा,राजन तिवारी , राजेंद्र सोनकर, संजीव पांडे ,आदित्य सक्सेना, जनार्दन आचार्य, अवनीश मिश्रा एडवोकेट, पुनीत मिश्रा एडवोकेट, प्रियंका अरोड़ा नेहा, प्रियंका कपूर, प्रियंका गुप्ता, अंजना सिंह सहित तमाम महिलाओं बच्चों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी का आभार अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज शर्मा ने किया और संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता जागरूक राष्ट्रीय हिंदू महासंघ अजय राज शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!