BareillyLive : बाल्मीकि सद्भावना मेले के अंतिम दिन विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जहां कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कवि सम्मेलन में पधारे सभी कवियों का सम्मान किया और उनकी रचनाओं को सुना। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने किया। मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल ने कहा भगवान बाल्मीकि जी आदि कवि थे। भगवान बाल्मीकि जी ने संसार का सबसे प्रथम श्लोक कहा। कवि सम्मेलन हमारे मेले का मुख्य कार्यक्रम है। कवियों को हम उस पुरातन परंपरा का ही अधिकारी मानते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कवियों को सम्मानित करते हुए कहा – जहाँ न पहुंचे रवि वहाँ पहुंचे कवि। कार्यक्रम में हाथरस से पधारी रुबिया खान ने कहा राम तुम्हारी अवधपुरी में हम मंदिर को बनाएंगे, द्वार द्वार जाकर के यह संदेश हम सब को पहुंचाएंगे। प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने कहा- मरने के बाद इससे बड़ी कोई सजा ना मिलेगी , राम द्रोहियों को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी। पूरनपुर से पधारी शायरा सुल्तान जहाँ ने कहा मेरे मुंसिफ मेरे रब तू अब तो फैसला कर दे, खिताबे बबफा दे दे या साबित बेवफा कर दे। अंत मे मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल ने सबका आभार व्यक्त किया। कवि सम्मेलन में आकाश पुष्कर, योगेश कुमार बंटी, बंटी सिंह , शानू चौधरी आदि उपस्थित रहे।