रामपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा सांसद आजम खान और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला खान के बाद अब उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी लोग पुलिस में शिकायतें कर रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत पर गंज कोतवाली में आजम के भाई सेवानिवृत्त अभियंता शरीफ खान और उनके पुत्र बिलाल खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में पुलिस ने आजम और अब्दुल्ला को भी नामजद किया है। इन दोनों पर इस षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है।
यह मुकदमा मुहल्ला घेर मीरबाज खां निवासी मुहम्मद अहमद की शिकायत पर दर्ज हुआ है। उन्होंने वर्ष 1992 में आजम के घर के निकट मुमताज पार्क के पास एक प्लाट खरीदा था। इस पर मकान के अलावा 10 दुकानें बनवाई थीं। उनका आरोप है कि आजम और उनके भाई ने वर्ष 2013 में सपा शासनकाल में मकान और दुकान को अवैध रूप से तोड़ने का प्रयास किया। अब इस पर मुकदमा चल रहा है। मुहम्मद अहमद का आरोप है कि बुधवार को सांसद आजम के भाई और भतीजे ने उन्हें रास्ते में घेरकर गाली-गलौज, मारपीट की। घटना के थोड़ी देर बाद आजम के भाई और भतीजा दो सपा कार्यकर्ताओं को लेकर घर में घुस आए तथा आजम और अब्दुल्ला का नाम लेकर मारपीट की।
गौरतलब है कि आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जमीम पर अवैध कब्जा तथा किताबों औप मुर्तियों के चोरी मामलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज होने के बाद गुरुवार को उनके खिलाफ डकैती और हत्या के चार मुकदमे दर्ज किए गए थे। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ही आपत्तिजनक भाषण देने और आचार संहिता के उल्लंघन में आजम के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने शुरू हो गए थे। इसके बाद जौहर यविश्वविद्यालय के लिए जमीन कब्जाने के भी 30 मुकदमे दर्ज हुए, जबकि 10 मुकदमे चुनाव से पहले के चल रहे हैं। अब डकैती के मुकदमे भी दर्ज हो गए हैं। इस तरह अब तक उनके खिलाफ विभिन्न थानों में 64 मुकदमे दायर हो चुके हैं।