Muslim youth caught stealing in Bareilly's Bada Bagh Hanuman temple, video viral,#बरेली, हनुमान मन्दिर में चोरी करता पकड़ा गया मुस्लिम युवक,

BareilluyLive. बरेली के बड़ा बाग हनुमान मन्दिर में चोरी करता एक युवक पकड़ा गया। घटना आज मंगलवार की है। बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित बड़ा बाग हनुमान मन्दिर लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र है। विशेषकर मंगलवार को यहां हजारों की संख्या में भक्त बाबा बजरंग बली के दर्शन-पूजन को आते हैं। चोर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।  हिंदू संगठनों ने थाना प्रेम नगर में तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई मांग की है।

पकड़े गये युवक ने पहले अपना नाम रोहित बताया लेकिन जब लोगों को उसके फोन को चेक किया तो उसका नाम सैयद जुबैर निकला। उसने स्वयं को किला क्षेत्र के कटघर का रहने वाला बताया। बाद में थाना सिरौली निवासी होने की जानकारी सामने आयी।

मंदिर के पुजारी ने हिंदू जागरण मंच महानगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता को घटना की सूचना दी। इसके बाद थाना प्रेम नगर में युवक को सुपुर्द कर मंदिर के पुजारी की तरफ से थाने में तहरीर दे दी गई है। साथ ही आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!