Karva Chauth 2022: हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत विशेष माना गया है। इस दिन सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। फिर रात के समय में चंद्रमा के निकलने पर दर्शन करते हुए उनकी पूजा और अर्घ्य देकर पति के हाथों ले जल ग्रहण कर व्रत पूरा करती हैं।
अर्घ देते समय क्या बोलते हैं?
चंद्रदेव को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जप करना चाहिए। अर्घ्य देते समय इस मंत्र के जप करने से घर में सुख व शांति आती है।
गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते। गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक
हरे बांस की छाबड़ी ,गले मोतियन का हार
चांद को अरग देऊ जीए मेरे भाई भरतार
आंक तले मेरे सासरे ढाक तले नंदसार
पीहर सासरो ऐसो बसे जैसों कीडी को हो नाल