BareillyLive। इनरव्हील क्लब दीक्षीता ने शुक्रवार को डी डी पुरम स्थित एक होटल में करवाचौथ का कार्यक्रम किया। जिस का आरंभ इनरव्हील प्राथना से हुआ। इसके बाद करवाचौथ थीम पर सभी महिलाओं ने गेम्स खेलें। डांस और सिंगिंग में भी कई सदस्यों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हाउजी भी सुहाग पर आधारित रखी गई है। इसके बाद करवा क्वीन का चुनाव किया गया। चुनाव का आधार जो महिला सबसे अच्छी तरह से पूरे सोलह श्रृंगार में आई और सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया रहा। तीज क्वीन का ताज नीलम कौर के सर सजा। पहली रनर अप सौम्या स्वामी बनीं। बैस्ट ड्रेस पुरुस्कार दीपाली सक्सेना के लिए गया। सचिव रितांशी श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब समाज सेवा के साथ हर पर्व को भी बहुत अच्छे तरीके से मनाता है जिससे धर्म का भी निरंतर विस्तार जारी रहे। करवाचौथ सैलिब्रेशन के बाद क्लब दीपावली के उपलक्ष्य में मलिन बस्ती में बच्चों के साथ दीपावली भी मनाएगा और उन्हें कपड़े, मिठाई, पटाखे और भी सामान वितरित करेगा। इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना, रितांशी श्रीवास्तव, नीलम कौर, शिखा, कल्पना द्विवेदी, रति गुप्ता, दीपाली सक्सेना, गीता जैन, चित्रा जौहरी, युक्ति सक्सेना आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं।