BareillyLive, फरीदपुर। बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला परा में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या का प्रयास किया।
बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला परा निवासी युवक कुलदीप पुत्र रिशिपाल अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त रजित गोला को विगत दिनों रात्रि रामलीला देखने के बहाने घर से बुलाकर ले गया। इसके उपरांत उसे ग्राम पचौमी ले गया और वहां शराब के लिए पैसे मांगे।
रजित गोला ने पैसे देने से मना कर दिया जिस पर आरोपी बोला अभी आया, कहकर चला गया। कुछ ही समय बाद आरोपी कुलदीप कश्यप अपने साथियों के साथ आकर रजित गोला पर धारदार हथियार से ताबड़़तोड़ हमला कर दिया। इससे रजित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर गांव में आई बारात के लोग भागकर आने लगे। लोगों को देखकर आरोपी कुलदीप अपने साथियों के साथ घायल रजित गोला के पैसे और मोबाइल लेकर भाग गए। गांव के लोगों ने रजित गोला को गंभीर अवस्था में देखकर उसके घर का नम्बर पूछकर घर वालों को जानकारी दी। इस पर घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे और रचित को थाना कोतवाली फरीदपुर लेकर पहुंचे।
थाना पुलिस को सारी घटना बताई जिस पर पुलिस ने रजित को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी घर से फरार हैं। वही रजित के परिजन उसका मेडिकल का इलाज करा कर उसे घर लेकर पहुंचे परंतु रजित की हालत शुक्रवार को बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न किए जाने पर परिजनों में दहशत व्याप्त है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों का पक्ष लेते हुए प्रार्थना पत्र में स्वयं जो लिखवाना चाहा वही लिखवाया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा हमसे तहरीर बोल बोलकर लिखवाई गई जिसमें तहरीर लिखते समय मैंने दरोगा जी दो अन्य लोग भी थे जोकि अज्ञात है तहरीर में यह दोनों अज्ञात भी दर्ज करें। रजित की जेब से चार हजार नकदी और बीवो का मोबाइल भी था जो कुलदीप और कुलदीप के दोनों अज्ञात साथियों ने छीन लिया है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आरोपों की जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।