Helicopter Crash, Garudchatti, Garudchatti Incident, Pushkar Singh Dhami, Helicopter Incident, Accident, Bareilly Live, हेलीकॉप्टर क्रैश, गरुड़चट्टी, गरुडचट्टी हादसा, पुष्कर सिंह धामी, हेलीकॉप्टर हादसा, दुर्घटना, बरेली लाइव,Helicopter Crash, Garudchatti, Garudchatti Incident, Pushkar Singh Dhami, Helicopter Incident, Accident, Bareilly Live, हेलीकॉप्टर क्रैश, गरुड़चट्टी, गरुडचट्टी हादसा, पुष्कर सिंह धामी, हेलीकॉप्टर हादसा, दुर्घटना, बरेली लाइव,

देहरादून: केदारनाथ से छह यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी जा रहा हेलीकाप्टर गरुडचट्टी में क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों में चार महिलाएं हैं। मृतक गुजरात और तमिलनाडु के हैं। हेलीकाप्टर आर्यन हेली कंपनी का था। घटना का कारण खराब मौसम और घाटी में अचानक कोहरा छाना बताया जा रहा है। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस मौके पर रेस्क्यू कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए  हैं।

मंगलवार को दोपहर को लगभग 11 बजकर 34 मिनट पर हेलीकॉप्टर ने छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी (मस्ता) के लिए उड़ान भरी लेकिन दो मिनट बाद 11.36 बजे गरूड़चट्टी देवदर्शनी में  हेलीकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर जा गिरा और धू-धू कर जल गया। हादसे में पायलट सहित सवार सभी छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल कुमार सहित उर्वी बरार (25), कुर्ती बरार (30),  पूर्वा रामानुज  (26), प्रेम कुमार वी (63), सुजाता (56) और कला (60) के नाम बताए जा रहे हैं। 

सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख, दिए जांच के आदेश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘केदारनाथ के समीप गरुड़चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए।’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- नजर बनाए हुए हैं
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम राज्य सरकार के टच में है और हादसे में नुकसान का आकलन कर रहे हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस के साथ-साथ SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची है।

error: Content is protected !!