BareillyLive. इलाहाबाद जुडिशयल एकेडमी बरेली का वार्षिकोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हवन-पूजन तथा सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया।
एकेडमी संचालक बालेश मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि उनके यहॉ से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके अनेक छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न स्थानों पर हो चुका है। उनकी एकेडमी में प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना से ही प्रति वर्ष हवन पूजन का आयोजन किया जाता है। पं. गोपी शंकर मिश्रा ने सत्य नारायण कथा व हवन पूजन किया जिसमें एकेडमी के प्रशिक्षकों के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों ने भी हिस्सा लिया। वार्षिकोत्सव में उपस्थित सफल प्रतियोगियों व उनके अभिभावकों ने एकेडमी के संचालक बालेश मिश्रा एडवोकेट को छात्रों के प्रति समर्पित शिक्षक बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।