गुवाहाटी/ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास शुक्रवार को एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। बता दें कि प्लेन क्रैश की यह घटना गरुड़चट्टी में हुए हेलिकॉप्टर हादसे के तीन दिन बाद हुई है। जहां पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। अरुणाचल प्रदेश में इसी महीने 5 अक्टूबर को ही सेना का एक अन्य हेलिकॉप्टर तवांग इलाके में उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था।
रक्षा पीआरओ (गुवाहाटी) ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास शुक्रवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीआरओ के मुताबिक, जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां तक जाने के लिए सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं है। हालांकि, घटनास्थल पर बचाव दल को भेजा गया है।