BareillyLive : शहर के सभी लोग विभिन्न प्रकार से दीपावली के पावन पर्व को मनाते आ रहे हैं कुछ लोग अनाथ बच्चों के साथ, कुछ वृद्ध लोगों के साथ, कुछ अपने परिवार के साथ तथा दोस्तों के साथ इस पावन पर्व को मनाते हैं। बरेली शहर के एसएसपी अखिलेश चौरसिया कल मसीहा बनकर अचानक थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला रोहिली टोला में रहने वाले गरीब परिवार के घर पहुंचे जहां पर उन्होंने मिठाई खिलाकर व बच्चों को पटाखें, चॉकलेट, गुब्बारे आदि देकर तथा परिवार के अन्य सदस्यों के लिये कपड़े व कम्बल भेंट कर उनके साथ दीपावली मनाई। दरअसल एसएसपी कल जब अपने पूरे दल बल के साथ सड़क पर निकले तो सबको लगा कि दीवाली के मौके पर पुलिस प्रशासन के ऊपर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की भी जिम्मेदारी होती है, इसलिए पुलिस शहर में गश्त भी करती है। तो पहले यही लगा कि बरेली एसएसपी शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त पर निकले हैं लेकिन वह तो कहीं और ही पहुंच गए। एसएसपी की इस पहल की आज शहर में खूब चर्चा हैं। बरेली में यह पहली बार देखने को मिला कि पुलिस कप्तान दीवाली का त्यौहार मनाने के लिए खुद चलकर गरीब घरों तक जा पहुंचे। माना जा रहा है कि उनका यह कदम जनता और पुलिस के रिश्तों को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। पुलिस अधिकारियों की मंशा है कि जनता और पुलिस के बीच संवाद का सिलसिला ऐसे ही बरकरार रहे यदि जनता और पुलिस के बीच विश्वास का यह पुल बना रहता है तो पुलिस को भी अपराध में अंकुश लगाने में काफी हद तक मदद मिलेगी। वैसे भी दीवाली के दिन जहां लोग दीये जलाते हैं पटाखे जलाते हैं परिजनों से मिलते हैं वहीं पुलिसकर्मी कार्यालय से लेकर सड़क तक कानून व्यवस्था को संभालते रहते हैं यहीं उनकी दीवाली मन जाती है, पुलिस कर्मियों को कभीकभार ही मौका मिलता है जब वह दीवाली अपने परिवार के साथ मना पाएं वरना उनका अधिकांश वक्त कानून व्यवस्था को संभालने में ही बीत जाता है। परिवार के साथ दीवाली नहीं मना पाने का मलाल तो सदा दिलों में रहता ही है। पुलिस वाले दीवाली के दिन ड्यूटी के दौरान जब अपने आस पास लोगों को पटाखे फुलझड़ी जलाते देखते है तो उनको मिलने वाली खुशी को अपनी खुशी समझ कर उसी में खुश हो जाते है। उनके लिए हम सब ही उनका परिवार हैं। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने इसकी फोटो और वीडियो बरेली पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है जिसको शहर की जनता ने खूब पसंद किया है।